ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी की मदद करने का लगाया आरोप, ओपिनियन पोल पर उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस बीच चुनाव पूर्व कराए गए सर्वे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं। शनिवार 20 अप्रैल को उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रायोजित होते हैं। उन्होंने लोगों से इन सर्वेक्षणों पर विश्वास न करने को कहा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के चुनाव आयोग पर भी कटाक्ष किया है। उनका कहना है चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और उनके सहयोगियों को प्रचार में मदद करने के लिए सात चरण के चुनावों की योजना बनाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टीएमसी प्रमुख ने शनिवार को मालदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी चुनाव सर्वेक्षण पर विश्वास न करें। ये सभी बीजेपी द्वारा प्रायोजित हैं। विधानसभा चुनाव में उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी, पर ऐसा नहीं हुआ। इस बार भी बीजेपी पश्चिम बंगाल में सफल नहीं होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनाव आयोग पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने कहा कि 19 अप्रैल से एक जून तक मदान के दिन निर्धारित किए गए हैं ताकि मोदी और उनके सहयोगी हर चरण से पहले देश भर में विशेष विमानों से यात्रा कर सकें। पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे कहा कि इससे पहले चुनाव मई तक समाप्त हो जाते थे, लेकिन इस साल इसे एक जून तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी सैन्य विमानों पर अलग-अलग जगहों का दौरा कर सकें, जबकि हमें अपने हेलीकॉप्टर और परिवहन की व्यवस्था खुद ही करने के लिए कहा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि लोगों को चिलचिलाती धूप में परेशानी हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी कोई फिक्र नहीं है। वह वीवीआईपी सुविधाओं के साथ आराम से चुनाव प्रचार में लगे हैं। सीएम बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और उनकी पार्टी के नेताओं की ओर से तय की गई लाइन पर चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी के साथ ही कांग्रेस और वामदलों पर निशाना
विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का इंडिया ब्लॉक के साथ कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने इंडिया ब्लॉक के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई, लेकिन पश्चिम बंगाल में मैंने बीजेपी, कांग्रेस और सीपीआई-एम को हाथ मिलाते देखा। आपको यहां उनमें से किसी को वोट नहीं देना चाहिए। साथ ही उन्होंने सात चरण के लंबे चुनाव को एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने की साजिश करार दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेस और सीपीआई-एम बंगाल में विपक्षी इंडिया ब्लॉक के घटक नहीं हैं। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बंगाल में, कांग्रेस और सीपीआई-एम का बीजेपी के साथ गुप्त समझौता है।वे राज्य में इंडिया गठबंधन के घटक नहीं हैं। इसलिए पश्चिम बंगाल में उन्हें वोट देने का मतलब अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईद पर जो घर आने वाले वोट डालकर ही जाना
सीएम बनर्जी ने ईद के लिए घर आए अल्पसंख्यक समुदाय के प्रवासी कामगारों से भी अपील की कि वे मतदान के बाद ही प्रदेश से बाहर जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रवासी श्रमिक रमजान में घर आए थे, उन्हें मतदान के बाद ही राज्य से बाहर जाना चाहिए। अगर आप वोट नहीं डालेंगे तो आपका नाम आधार सूची से हटा दिया जाएगा और एनआरसी व सीएए की सूची में डाल दिया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।