40 प्लस में महिंद्रा बॉयज और 50 प्लस में दून डायमंड रही फुटबॉल विजेता, यहां खेला गया टूर्नामेंट
क्रिकेट की तरह अब फुटबाल में भी ऐसे लोगों के टूर्नामेंट आयोजित होने लगे हैं, जो उम्रदराज हो गए हैं, लेकिन उनमें खेलने का जज्बा पहले की तरह है। इसी कड़ी में देहरादून के पवेलियन मैदान में एक दिवस 40 प्लस और 50 प्लस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तराखंड फुटबॉल क्लब की ओर से शहीद उपदेश पंत और स्वर्गीय चमन दीक्षित मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के 40 प्लस आयु वर्ग में में महिंद्रा बॉयज और 50 प्लस में दून डायमंड विजेता रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टूर्नामेंट में 50 + में दून डायमंड विजेता राही और उत्तराखंड एफसी उपविजेता रही। बेस्ट प्लेयर मनीष शर्मा, बेस्ट गोलकीपर संजय दत्त, बेस्ट डिफेंडर नंदलाल, बेस्ट हाफ सुरेंद्र पुन रहे। 40+ में महिंद्रा बॉयज विजेता राही और संडे क्लब दिल्ली उपविजेता रही। बेस्ट प्लेयर में बेस्ट गोलकीपर राहुल बेस्ट, डिफेंडर राजेश रौथन, बेस्ट स्ट्राइकर भूपेंद्र ठाकुर और बेस्ट हाफ डिपेंडेंट असवाल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।