महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती महाराज का महासमाधि वार्षिक समारोह संपन्न
हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के संस्थापक डॉ. स्वामी राम के परम शिष्य व ध्यान मंदिरम ट्रस्ट के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती महाराज का नौवां महासमाधि वार्षिक समारोह सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संतों, शिष्यों व अनुयायियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रविवार को ऋषिकेश वीरभद्र स्थित स्वामी राम साधक ग्राम आश्रम में महासमाधि वार्षिक समारोह का शुभारंभ ब्रह्मलीन स्वामीवेद भारती महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्रातः नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक चले कार्यक्रम में गुरु पूजन, श्रद्धांजलि सभा व संत समागम का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोपहर में आयोजित भंडारे में संतो के साथ सैकड़ों भक्तों व अन्यायियों ने प्रसाद ग्रहण किया। समारोह में स्वामी प्रयाग गिरी, ध्यान मंदिरम ट्रस्ट की सचिव साधना मिश्रा, सहित संत समाज व अन्य पदाधिकारी सहित ध्यान मंदिर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी, देश विदेश से आए स्वामी के शिष्य व अनुयायी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।