महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आज मिल सकती से अस्पताल से छुट्टी, कल से बढ़ेगा सियासी घमासान
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान में कल से तेजी आने की संभावना है। कारण ये है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आज अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। ऐसे में कल शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे अपने समर्थकों के साथ सरकार बनाने का दावा ठोक सकते हैं।
बीती बुधवार 22 जून को जांच करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें दक्षिण मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब भगत सिंह कोश्यारी को कोविड-19 से ठीक होने के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।
वहीं, खबर ये भी आई है कि जल्द ही सरकार गठन को लेकर शिवसेना का बागी गुट अब सामने आ सकता है। इस गुट के नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से वड़ोदरा में मुलाकात कर चुके हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि मुलाकात के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। हालांकि, इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है। परसों रात गृह मंत्री अमित शाह वडोदरा में ही ठहरे थे। दोपहर बाद देवेंद्र फडणवीस घर से एयरपोर्ट गए थे, लेकिन वो कहा गए थे यह किसी को पता नहीं। वहीं, असम में गुहावाटी के होटल से कानूनी विशेषज्ञों की मिलने की बात कहकर होटल से विशेष सुरक्षा के बीच एकनाथ शिंदे भी वड़ोदरा पहुंचे थे।
मामले के जानकार लोगों का कहना है कि शिंदे विशेष फ्लाइट के जरिये परसों रात असम के गुवाहाटी से वडोदरा पहुंचे थे। शिंदे इस मुलाकात के बाद गुवाहाटी के उस पांच सितारा होटल लौट गए, जहां 40 से ज्यादा बागी विधायक डेरा डाले हुए हैं। वहीं, शिवसेना के ठाकरे गुट ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को आवेदन दिया है और 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की बात कही है। इसको लेकर डिप्टी स्पीकर ने इन विधायकों को दो दिन का समय दिया है और 27 जून को शाम 5.30 बजे तक लिखित जवाब देने को कहा है। शिंदे गुट ने इस कार्रवाई पर ही सवाल उठाते हुए कहा है कि पार्टी की बैठक को लेकर व्हिप लागू नहीं होता।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।