महानगर कांग्रेस ने संपूर्ण समर्पण फाउंडेशन के सहयोग से गरीब महिलाओं को बांटी छतरियां
इन दिनों देहरादून में हर दिन जोरों के बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश की समस्या के मद्देनजर गरीब महिलाओं की पीड़ा की ओर महानगर कांग्रेस का ध्यान गया और उन्हें छतरियां बांटी गई। ये आयोजन संपूर्ण समर्पण फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया। इसके तहत आज राजपुर विधानसभा क्षेत्र के डालनवाला में दुर्गा मन्दिर मोहिनी रोड पर पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा तथा सम्पूर्ण समर्पण फाउण्डेशन की अध्यक्ष अनिता शर्मा ने महिलाओं को छतरी वितरित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)संपूर्ण समर्पण फाउंडेशन की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। चाहे कोरोना काल में निःशुल्क रक्तदान शिविरों का आयोजन हो, या अन्य अवसर। फाउंडेशन की ओर से हमेशा आगे बढ़कर गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों की मदद की जाती रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने संस्था के प्रयासों की सराहना की। लालचंद शर्मा ने कहा कि अनिता शर्मा एक जानीमानी समाज सेविका हैं। उन्होंने सदैव गरीब परिवारों की मदद के लिए हाथ आगे बढाये हैं। हमें विश्वास है कि उनकी संस्था आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेंगी। इस अवसर पर पार्षद निखिल कुमार, रघुनंदन शर्मा, विवेक चौहान, राजेंद्र खन्ना, अभय उनियाल, डीके शर्मा, बिट्टू पवार, राकेश आदि शामिल थे।





