मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा से गंगोत्री पैदल मार्ग ध्वस्त, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे आवाजाही

मुखवा जांगला पैदल रास्ता कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है। इसी रास्ते से गंगोत्री धाम के कपाट खुलने और बंद होने पर मां गंगा की डोली जाती है। अब चारधाम यात्रा के समापन में सिर्फ दो माह रह गए हैं। ऐसे में मां गंगा की डोली शीतकालीन प्रवास के लिए गंगोत्री लाइ जाएगी। इससे पहले इस मार्ग की मरम्मत करना जरूरी है। इस मार्ग का इस्तेमाल आसपास के ग्रामीण भी करते हैं। इन दिनों इस खतरनाक रास्ते पर लोग जान को जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी एवं गंगोत्री धाम के पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि अब कुछ ही महीनों बाद गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने वाले हैं। माँ गंगा की डोली इसी रास्ते से अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा के लिए आएगी। अगर रस्ते की मरम्मत नहीं की गई तो परेशानी खड़ी हो सकती है। साथ ही स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन को इसकी शीघ्र मरम्मत करनी चाहिए।
उत्तरकाशी से हरदेव पंवार की रिपोर्ट।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।