लगातार दूसरे महीने बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम, दिल्ली में हुआ 39 रुपये महंगा
सितंबर माह की पहली तारीख को एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के दामों को अपडेट करती है। नए अपडेट के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल सिलेंडर के दामों में लगातार दूसरी बार की गई है। दिल्ली में अब 19 किग्रा वजन वाला कमर्शियल सिलेंडर 39 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि घरेलू सिलेंडर पुरानी कीमतों पर ही बिकेगा। घरेलू सिलेंडर के दाम मार्च माह में महिला दिवस के मौके पर घटाए गए थे। तब से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों पर असर पड़ेगा। साथ ही ऐसे स्थानों पर खानपान की वस्तुएं महंगी हो सकती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन महानगरों में इतनी हुई कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
आज से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1691.50 रुपये में मिलेगा, अगस्त में इसकी कीमत 1652.50 रुपये थी। कोलकता में एलपीजी सिलेंडर की नई दरें 1764.50 रुपये से बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई। आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1644 रुपये का हो गया है। अगस्त में यह 1605 रुपये में मिल रहा था। चेन्नईमें 19 किलो वाले नीले सिलेंडर की कीमत 1855 रुपये है। पहले यह 1817 रुपये का था।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह पुराने दाम पर ही मिलेंगे। अभी यह 802 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। कोलकता में घरेलू सिलेंडर की कीमत 829 रुपये है। मुंबई में घरेलू सिलेंडर 802.50 रुपये में मिल रहा है। चेन्नई में घरेलू सिलेंडर का रेट 818.50 रुपये है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमत 822 रुपये है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




