एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक और बस में टक्कर, 17 की मौत, 25 घायल
एलपीजी सिलेंडर ले जा रहे ट्रक और यात्री बस की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। गनीमत रही की सिलेंडरों में आग नहीं लगी। नहीं तो हादसा विभत्स हो सकता था।
पुलिस के मुताबिक, एलपीजी सिलिंडर से भरे ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई, लेकिन सौभाग्य से कोई सिलिंडर नहीं फटा। यदि ऐसा होता तो दुर्घटना और वीभत्स हो सकती थी। मृतकों में अधिकांश बस यात्री हैं। दुर्घटना पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया-मैं बस दुर्घटना में लोगों के मारे जाने से अत्यंत दुखी हूं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जायेगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक प्रकट किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट किया कि- पाकुड़ से लिट्टीपाड़ा-आमड़ापाड़ा सड़क पर हुई दुर्घटना की हृदयविदारक खबर से मन अत्यंत व्यथित है। उन्होंने कहा कि परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे। सोरेन ने बताया कि जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज प्रदान करने हेतु उचित निर्देश दिए गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।