भारत में दो महीने के बाद एक दिन में मिले सबसे कम कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में अब ब्लैक फंगस से चिंता
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। कोविड-19 से होने वाली मौतों में भी पहले की तुलना में गिरावट आई है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/06/कोरोनाटेस्ट-1.png)
एक्टिव केस भी घटे
नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28809339 पहुंच गए हैं। अब तक 346759 मरीज घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं। राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी खासी है, जिसकी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। देश में फिलहाल 1477799 मरीजों का इलाज चल रहा है।
नए केस से ज्यादा हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में 189232 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। अब तक करीब 26984781 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। संक्रमण दर 5.62 फीसदी पर है। लगातार 13वें दिन पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
टेस्टिंग और टीकाकरण
टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 3353539 खुराक दी गई है। अब तक कुल 23,13,22,417 डोज लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश भर में कुल 20,36,311 कोरोना टेस्ट हुए हैं।
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 44 मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमण से राहत मिल रही है। शनिवार पांच जून की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 619 लोग कोरोना से नए संक्रमित पाए गए। इस दौरान 16 लोगों की कोरोना से मौत हुई। शुक्रवार चार जून को 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 43 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। सके साथ ही शनिवार को 2431 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 279 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 44 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में जोड़ रहे हैं पुरानी मौत
वहीं, 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं। आज भी एक दिन में 16 मौत दर्शायी गई, वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 16 मौत जोड़ी गई। यानी 16 मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। इसका मतलब साफ है कि पिछले दो माह से अस्पतालों में काफी संख्या में मौत के आंकड़े छिपाए। अब धीरे धीरे इन्हें मौत के टोटल में अर्जेस्ट किया जा रहा है। ऐसा लगातार 17 मई से किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उत्तराखंड में कितनी मौत हुई, जो अभी तक पुराने आंकड़े जोड़े जा रहे हैं।
कुल एक्टिव केस 17305
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 17305 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 195 से घटकर 175 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब आठ जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।
टीकाकरण की गति बढ़ी
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शनिवार पांच जून को 407 केंद्र में 34497 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शुक्रवार चार जून को 354 केंद्रों में 24941 लोगों को, गुरुवार तीन जून को 312 केंद्रों में 14506 लोगों को, बुधवार दो जून को 282 केंद्र में 12224 लोगों को, मंगलवार एक जून को 316 केंद्रों में 15648 लोगों को, सोमवार 31 मई को 353 केंद्रों में 15203 लोगों को, रविवार 30 मई को 364 केंद्रों में 12364 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। ऐसे में ये संख्या कम है। वहीं, निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में नौ सौ रुपये देकर टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं 18 साल से 44 साल वालों को टीकाकरण के स्लाट निजी अस्पतालों में ही मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में अभी स्लाट नहीं दर्शाए जा रहे हैं।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में शनिवार पांच जून को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 127, नैनीताल में 83, हरिद्वार में 98, उधमसिंह नगर में 31, चमोली में 42, बागेश्वर में 9, रुद्रप्रयाग में 10, अल्मोड़ा में 118, पिथौरागढ़ में 20, पौड़ी में 23, टिहरी में 29, उत्तरकाशी में 22, चंपावत में 7 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 6664 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 333578 हो गई है। इनमें से 303659 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6664 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.0 फीसद पहुंच गई है। वहीं, रिकवरी 91.03 फीसद है। वहीं, ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 279 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 44 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में शुक्रवार चार जून को 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 43 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। गुरुवार तीन मई को 589 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार दो जून को 1003 नए संक्रमित, मंगलवार एक जून को 981 कोरोना के नए संक्रमित, सोमवार 31 मई को 1156 नए संक्रमित, रविवार 30 मई को 1226 संक्रमित, शनिवार 28 मई को कुल 1687 नए संक्रमित, शुक्रवार 28 मई को 1942 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।