कांस्य पदक जीतकर लवलीना ने बनाया इतिहास, अब तक ओलंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर
ओलिंपिक में बॉक्सिंग में पदक जीतने वाली लवलीना ओवरऑल भारत की तीसरी मुक्केबाज हैं। इससे पहले भारत की ओर से विजेंदर सिंह और एमसी मैरीकॉम ने ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा वो ओलंपिक में बॉक्सिंग में भारत को मेडल दिलानी वाली केवल दूसरी महिला बॉक्सर हैं। लवलीना से पहले ऐसा कमाल सिर्फ मैरी कॉम ने किया था।
असम की 23 वर्षीय लवलीना बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। लवलीना के हार के साथ ही टोक्यो में भारतीय बॉक्सिंग का सफर खत्म हो गया है। लवलीना सेमीफाइनल में भले ही फॉर्म में नजर नहीं आई, लेकिन उन्होंने ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचकर धमाल मचा दिया था। लवलीना ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की नीन-चिन चेन को 4-1 से हराकर अपनी जगह बना ली थी।
9 साल बाद भारत को बॉक्सिंग में मिला मेडल
ओलंपिक में भारत को बॉक्सिंग में 9 साल के बाद मेडल मिला है। आखिरी बार ओलंपिक में भारत की ओर से साल 2012 में मैरी कॉम ने लंदन ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाया था। अब लवलीना ने बॉक्सिंग में मेडल जीतकर इस विरासत को आगे बढ़ाया है।
लवलीना हैं मोहम्मद अली की फैन
लवलीना महान बॉक्सर मोहम्मद अली की फैन रही हैं। इसके अलावा वो माइक टायसन की भी फैन रहीं हैं। बता दें कि इससे पहले छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरी कॉम (51 किग्रा) को कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण उनका सफर ओलंपिक में समाप्त हो गया. लेकिन लवलीना ने बॉक्सिंग में बाजी मारकर मैरी कॉम को शानदार ट्रिब्यूट दिया है।
टोक्यो ओलंपिक में भारत को अब तक तीन पदक
टोक्यो ओलंपिक में भारत को अब तक तीन पदक मिल चुके हैं। इनमें सबसे पहला पदक मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया। इसके बाद पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य और फिर लवलीना ने बॉक्सींग में कांस्य पदक जीता। अभी तक मिले पदकों में महिलाओं का ही योगदान रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।