भीषण सड़क हादसाः लॉरी से टकराया टैंपो, आठ लोगों की मौत, छह लोग घायल
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/03/हादसा.png)
रविवार की सुबह 28 मार्च को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिले के दमरमादुगु गांव के पास रविवार तड़के सुबह एक टेंपो और लॉरी की आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बुचिरदीपलेम मंडल के दमरमादुगु में हाईवे पर हुई। एक तेज रफ्तार टेंपो व लॉरी में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि टेंपो में तमिलनाडु के 15 लोग सवार थे, जो श्रीशैलम की यात्रा के दौरान नेल्लोर जा रहे थे। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मरने वालों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।
हादसे के बाद सूचना मिलते ही बुचिरदीपलेम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलसि ने घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।