दिल्ली में एक सप्ताह तक बढ़ाया गया है लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा कर दी है। लॉकडाउन दस मई तक जारी रहेगा। करोना के मामले दिल्ली में अभी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसे देखते हुए व्यापारिक संगठन भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान कोरोना मामलों का औसत पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी रहा है। दिल्ली सरकार अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने में लगी है, लेकिन ऑक्सीजन की समस्या अभी भी बरकरार है। ऐसे हालात में फिलहाल लॉकडाउन खोलना संभव नहीं है। दूसरी ओर दिल्ली के बत्रा अस्पताल में आज (शनिवार) दोपहर एक डॉक्टर समेत 12 कोविड मरीजों की मौत कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते हो गई।
इस सप्ताह में दूसरी बार ऑक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों ने भी कोरोना को काबू में लाने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं, जिनमें नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन समेत अन्य प्रतिबंध शामिल हैं।
दिल्ली में तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के ज्यादातर व्यापारी संगठन ने लॉकडाउन को 10 मई तक जारी रखने का निर्णय लिया है। यह निर्णय शुक्रवार को कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से बुलाई गई ऑनलाइन बैठक में 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी संगठनों के नेताओं ने सर्वसम्मति से लिया। इसके साथ ही कैट व अन्य व्यापारी संगठनों ने उम्मीद जताई थी कि उपराज्यपाल अनिल बैजल व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वस्तुस्थिति को देखते हुए उनकी मांग पर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेंगे, अन्यथा वह खुद से बाजार बंद रखेंगे। आज अरविंद केजरीवाल ने ट्विट के जरिये लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी। यह दस मई तक जारी रहेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।