राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस भी करेगी पेट्रोलिंग, डीजीपी ने दिए निर्देश
उत्तराखंड की दूसरे देश से मिलने वाली सीमाओं पर अब पुलिस भी सतर्क है। सीमाओं की चौकसी के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस को भी दिशा निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल करके पेट्रोलिंग पर भी जोर दिया। गौरतलब है कि चमोली जिले में चीन सीमा पर पिछले दिनों चीनी सेना की एक प्लाटून बाड़ाहोती इलाके के आसपास देखी गई। सेना चीनी सैनिकों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे हुए है। पिछले वर्ष लद्दाख में तनाव के बाद उत्तराखंड से लगी सीमा पर भी सेना के जवानों की संख्या बढा दी है। हालांकि चमोली प्रशासन ऐसी किसी घटना से इनकार कर रहा है।
आज गुरुवार यानी कि 22 जुलाई को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में सीमा पर तैनात विभिन्न सुरक्षा ऐजेन्सियों आइटीबीपी एवं एसएसबी के साथ बैठक की। इसमें उत्तराखंड राज्य की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में कहा गया है कि आइटीबीपी एंव एसएसबी की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ की सुरक्षा एवं समन्वय के लिए पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली लीड इन्टेलीजेन्स ऐजेन्सियों (LEA) की बैठक में बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित किये जाएं।
बार्डर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी अपने जनपदों में इसी प्रकार एक मासिक बैठक अयोजित करें। इसमें बार्डर थाना अध्यक्ष, आइटीबीपी एंव एसएसबी के कमांडेंट तथा कम्पनी कमांडर स्तर के अधिकारी भी प्रतिभाग करें। जिससे अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओ पर होने वाले अपराध जैसे मानव तस्करी, ड्रग्स, वन्यजीव तस्करी आदि पर रोक लगाई जा सके।
तय किया गया कि जनपद पुलिस, आइटीबीपी एंव एसएसबी के जवान यथा आवश्यकता संयुक्त पैट्रोलिंग करेंगे। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अपराध कानून एवं व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, महानिरीक्षक एसएसबी संजय सिंह, उपमहानिरीक्षक आइटीबीपी अर्पना कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्थाश्वेता चौबे मो बैठक में प्रतिभाग किया।
पढ़ें: फिर देखी गई उत्तराखंड की सीमा में चीनी सैनिकों की सक्रियता, स्थानीय चरवाहों ने किया दावा, प्रशासन का इनकार
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।