सुनिए डॉ. राकेश रयाल की आवाज में गढ़वाली प्रस्तुति मां दुर्गा वंदना
आरसी म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत है मां दुर्गा वंदना। इसमें गढ़वाल और कुमाऊं की प्रसिद्ध देवी सिद्धपीठों की स्तुति की गई है। गीत की रचना और इसमें स्वर डॉ. राकेश रयाल है। डॉ. राकेश रयाल पत्रकारिता में एमफिल और डी फिल हैं। पत्रकारिता विषय में शोध, लेखन, अकादमिक तथा अध्यापन कार्य का उन्हें डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव है। कई समाचार पत्र-पत्रिकाओं में लेख व पत्रकार के रूप में उन्होंने कार्य किया है। वह साहित्य और उत्तराखंड की संस्कृति से भी जुड़े हैं। उत्तराखंड में पहाड़ की संस्कृति के सरंक्षण को लेकर डॉ. रयाल लोक गीतकार, गायक के रूप में भी उभरते दिख रहे हैं। यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्होंने अभी तक 6 पहाड़ी गीत प्रस्तुत किये गए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।