15 अगस्त को सम्मानित होने वाले पुलिस कार्मिकों के नाम की डीजीपी ने की घोषणा, सीएम करेंगे सम्मानित, देखें सूची
इस बार सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दो को, विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सेवा पदक के लिए दो नाम, उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न के लिए छह नाम, विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न के लिए छह नाम, सराहनीय सेवा के लिए (सेवा आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न के लिए 17 नामों, कुंभ मेला 2021 हरिद्वार में ड्यूटी के दौरान विशिष्ट कार्य के लिए 31 नामों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
इनके अलावा कानून व्यवस्था इत्यादि अन्य प्रकरणों में विशिष्ट कार्य के लिए 44 पुलिस कार्मिकों, कोविड-19 संक्रमण के दौरान चलाए गए अभियान मिशन हौसला के लिए 112 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इन सभी पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।