विराट कोहली की तरह अब रोहित से भी छीनी जाएगी कप्तानी, हार्दिक होंगे सीमित ओवरों के अगले कप्तान

दरअसल, पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था। कप्तान और कोच दोनों को ही अपने पद से हाथ धोना पड़ा था। वहीं, अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। हिटमैन पिछले कुछ महीनों से अपनी फॉर्म से भी जूझ रहे हैं। मौजूदा समय में चोट के कारण रोहित बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। पिछले एक साल में रोहित शर्मा के लिए फिटनेस बड़ी समस्या रही है। इसके कारण उन्होंने कई मुकाबले नहीं खेले हैं। पिछले साल से उन्हें फिटनेस के कारण केवल दो घरेलू टेस्ट में कप्तानी करते देखा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हार्दिक के लिए शानदार रहा 2022
हार्दिक के लिए 2022 शानदार रहा है। दो साल से वह अपनी पीठ की चोट से उबर रहे थे। जब फिट हुए तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक की अगुआई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को अपने नाम किया था। इसके अलावा हार्दिक ने आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में जीत दिला दी थी। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में पंड्या की अगुआई में टीम ने 5 टी20 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पंड्या के जवाब का इंतजार
माना जा रहा है सफेद गेंद में टीम की कमान संभालने के लिए हार्दिक पंड्या को बता दिया गया है। बीसीसीआई को इस बारे में उनके जवाब का इंतजार है कि वह दोनों फॉर्मेट में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं या नहीं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।