उत्तराखंड के रामनगर में वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के वन प्रभाग रामनगर रेंज में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार के शावक की मौत हो गई। वन विभाग ने शावक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर शावक के सड़क पर घायल होने की सूचना दी थी। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक को साथ ले गई थी। उपचार के दौरान शावक ने दम तोड़ दिया। वन विभाग के कर्मियों का कहना है कि किसी वाहन की चपेट में आने के कारण शावक घायल हुआ होगा। पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल शावक की उम्र तीन से माह के बीच आंकी गई है।