Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 22, 2024

महान गायिका लता मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ा, बेंटिलेटर पर रखा, कोरोना संक्रमण की वजह से आठ जनवरी से हैं भर्ती

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत एक बार फिर नाजुक हो गई है। उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत एक बार फिर नाजुक हो गई है। उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। कुछ दिन पहले जानकारी सामने आई थी कि लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हुआ है, लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी स्थिति एक बार फिर गंभीर हो गई है। महान गायिका का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्होंने दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है। मुंबई में उनका इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने शनिवार को यह जानकारी दी। 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। जहां डॉ. प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
समदानी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह ठीक नहीं हैं। वह इलाज के लिये आईसीयू में हैं और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉ. समदानी ने इससे पहले 29 जनवरी को कहा था कि गायिका की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा कर आईसीयू में रखा गया है।
भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में अब तक 30 हजार से अधिक गाने गाए हैं। सात दशक के अपने करियर में लता मंगेशकर ने कई ऐसे गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों के जेहन में हैं।
इनमें अजीब दास्तां है ये, प्यार किया तो डरना क्या, और नीला आसमां सो गया, शामिल है। लता को भारत की सुर साम्राज्ञी के नाम से जाना जाता है और उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा लता को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *