सीखिए स्वर्ग में पानी भेजने की विधि, ऐसा आप भी कर सकते हैं चमत्कार
हम किसी बर्तन के भीतर रखे पानी को कभी गायब कर दें और फिर प्रकट कर दें। तो इसे क्या कहेंगे। हम तो यही कहेंगे कि जब पानी गायब होता है तो हम उसे स्वर्ग भेज देते हैं। फिर उसे वापस बर्तन में ले आते हैं। चलिए हम आपको पानी गायब करने की ऐसी ही विधि बताने जा रहे हैं।
आवश्यक सामग्री व विधि
फूकैन (एक विशेष प्रकार का बर्तन), एक गिलास पानी के साथ यह प्रयोग किया जा सकता है। सबसे पहले फूकैन लेकर उसमें एक गिलास पानी डाला जाता है। इसके बाद मंत्र का उच्चारण करते हुए हम बर्तन को दाहिने हाथ में लेकर उसे बाएं हाथ की तरफ उल्टा कर देते हैं। ऐसा टेढ़ा करने पर भी पानी नहीं गिरता। इस पर हम देखने वाले को कहते हैं कि पानी को स्वर्ग भेज दिया।
इसके बाद हम दर्शकों को कहेंगे कि पानी वापस ला रहे हैं। उसका चरणामृत बांटेंगे। फिर हम बर्तन को बाएं हाथ में पकड़ते हैं और उसे दाएं हाथ ही तरफ उलटा करते हैं। इस पर पानी गिरने लगता है। तब हम कहेंगे कि पानी को स्वर्ग से वापस ले आए।

ये हैं इस प्रयोग के तथ्य
यह प्रक्रिया विशेष उपकरण पर आधारित है। इस विशेष प्रकार के बर्तन के भीतर एक और पर्त बनी होती है। जो नीचे खुली होती है, लेकिन बर्तन के मुंह की तरफ उसका हिस्सा बंद होता है। जब हम दाएं हाथ में बर्तन लेकर पानी गिराने का प्रयास करते हैं तो पानी अंदर वाली परत में चला जाता है। ऐसे में पानी गिरता नहीं है। इसके बाद जब में दूसरे हाथ में बर्तन लेकर टेढ़ा करते हैं तो पानी पहले वाली परत से निकलकर बाहर आ जाता है और गिरने लगता है।
इन सावधानियों का रखें ख्याल
बर्तन का भीतर का हिस्सा अच्छी तरह से बनाएं। बर्तन की बनावट ऐसी हो कि भीतर एक और पर्त हो, जो नीचे की ओर खुलती हो। बर्तन के मुंह की ओर से देखने में पर्त का पता नहीं चलता। इस प्रयोग को धीरे-धीरे करें। ताकि जिस पर्त में पानी पहुंचाना हो आसानी से पहुंच जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।