विधानसभा सत्र दो दिन में निपटाकर दिल्ली भागे नेता, फिर भी एमसीडी में नहीं बचा पाए किला, जनता ने मुद्दों को दी तव्वजो

एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी का कब्जा होने जा रहा है। वहीं, हिमाचल में कुछ कांग्रेस की सरकार बता रहे हैं और कुछ एजेंसी के एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि हिमाचल में पासा किसी के भी पक्ष में गिर सकता है और यहां नेक टू नेक मुकाबला है। वहीं, गुजरात में बीजेपी की एक बार भी से सरकार बनने जा रही है। यानी कि गुजरात में बीजेपी इतिहास रचकर लगातार सातवीं बार जीत की ओर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देश के दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ MCD चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल्स से 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर स्थिति काफी हद तक साफ हो चुकी है। कई एक्जिट पोल्स ने जहां गुजरात और हिमाचल प्रदेश में BJP को फिर से बहुमत दिया है वहीं, वहीं, कुछ ने कांग्रेस के पक्ष में बहुमत दिया है। MCD चुनाव में 15 साल बाद BJP हारती दिख रही है। MCD चुनाव को लेकर आए कई एग्जिट पोल्स में AAP को 170 तक सीटें दी गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि गुजरात में सोमवार को 93 विधानसभा सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान पूरा हुआ। इससे पहले एक दिसंबर को राज्य की 89 सीटों पर मतदान करवाया गया था। हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों राज्यों में मतगणना, यानी चुनाव परिणाम गुरुवार, 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा, रविवार, 4 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए भी मतदान हुआ। इसके नतीजे बुधवार, 7 दिसंबर को घोषित होंगे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।