गन्ने के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेसी विधायक
उत्तराखंड में विधानसभा के मानसून सत्र में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेर रही है। गत दिवस पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेसी विधायक प्रदर्शन करते हुए साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि कई नेता साइकिल तक नहीं चला पा रहे थे। ऐसे में वे पैडल की बजाय दोनों पैर जमीन पर रखकर आगे की ओर साइकिल को धकियाते हुए चल रहे थे। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गन्ना किसानों की समस्या को उठाते हुए ट्रैक्टर के साथ विधानसभा की ओर कूच किया।
गन्ना के समर्थन मूल्य को बढ़ाने, बकाया भुगतान और किसान बिल के विरोध में कांग्रेस विधायकों और नेताओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने किसान विरोधी विरोधी नीतियों के विरोध में रेसकोर्स स्थित विधायक आवास से ट्रैक्टर में गन्ना लेकर विधानसभा गेट के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ जो काला कानून बनाया, कांग्रेस उसका विरोध कर रही है। जब तक इसे वापस नहीं लिया जाएगा पार्टी विरोध करती रहेगी। वहीं, गन्ना समर्थन मूल्य को लेकर विधायक ने कहा कि सरकार ने अभी तक एक रुपया भी नहीं बढ़ाया है।





