ग्राफिक एरा में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आखिरी दिन, फुटप्रिंट घटाकर दे पर्यावरण संरक्षण में योगदान
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन के आखिरी दिन आज विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं से फुटप्रिंट कम करके पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का आह्वान किया। सतत् विकास की मौजूदा तकनीकों पर आयोजित इस सम्मेलन में भारत समेत अमेरिका, कनाडा, इजराइल, पुर्तगाल व अन्य देशों के विशेषज्ञों व शोधकार्ताओं ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों ने जीन माईनिंग से मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने, बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग का उपयोग करने और सस्टेनेबल बायोओब्जर्बेंट व फोटोकैटेलिटिक डिग्रेडेशन की मदद से प्रदूषित पानी को सुधारने जैसी तकनीकों का सुझाव दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर आयोजित ईको-मेले में बेहतरीन प्रोटोटाइप प्रदर्शित करने के लिए रंजन घोष के बायोसिंथ और हिमानी जडेजा व आकांशा पाल की टीम शाइनिंग स्टार को 20 हजार के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 120 शोधपत्र व 15 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। शोधपत्र की विभिन्न श्रेणियों में नरेश ठाकुर, प्रतिक्षा, शैली चैहान, तुषार कुमार, डा. दीपक खोलिया, बिन्दिया, पूजा काला आदि को पुरस्कार दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्या रावत व संतोषी धामी ने बाजी मारी। इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि जाधवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता के प्रो. साधन कुमार घोष ने छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ इन्वायरमेंटल साइंस ने किया। सम्मेलन में एचओडी डा. प्रतिभा नैथानी, संयोजक डा. सुमन नैथानी, डीन (प्रोजेक्ट्स) प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा, सह-संयोजक आशीष कुमार आर्या, आयोजन सचिव डा. रचन कर्मकार, डिपार्टमेंट ऑफ पैट्रोलियम इंजीनियरिंग के एचओडी डा. विरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रो. बी. एस. बिष्ट, डा. अधिरथ मण्डल, डा. देवाशीष मित्र, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड देहरादून के हेड सौरभ तिवरी, निखिल रंजन बेहरा और सौरव सती मौजूद रहे। संचालन डा. भारती शर्मा ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।