सीएम धामी की सुरक्षा में चूक, एडीजी ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। इस पर अब अपर पुलिस महानिदेशक ने त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। ये चूक सीएम की सुरक्षा फ्लीट में नियुक्त एक फ्लीट वाहन में तकनीकी खराबी उत्पन्न होने के रूप में मानी गई। यह घटना सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। मुख्यमंत्री Z+ श्रेणी की सुरक्षा से संरक्षित हैं। अतः उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना के संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा अभिनव कुमार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि सुरक्षा में हुई चूक में सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये तत्काल निलम्बन की कार्रवाई की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एडीजी ने घटना के संबंध में मुख्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को सात दिन के भीतर विस्तृत जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश हैं। साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा एवं राजभवन सुरक्षा में प्रयोग में लाए जा रहे सभी वाहनों की वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) को तत्काल भौतिक एवं तकनीकी निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर जिन वाहनों को सुरक्षा ड्यूटी से हटाए जाने की आवश्यकता होगी, उनके प्रतिस्थापन की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



