मकान मालिक ने मांगा किराया तो लिया पीएम का सहारा, कहा-मोदी की तस्वीर के कारण उसे मकान खाली करने को कहा
किराएदार ने आरोप लगाया कि उसने पीएम मोदी की तस्वीर घर में लगाई है। इस पर मकान मालिक ने उसे घर खाली करने का फरमान जारी किया है।
इंदौर के पीर गली के रहने वाले युसूफ खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री से प्रेरित हैं और घर में उनकी तस्वीर है। उसके जमींदार याकूब मंसूरी, सुल्तान मंसूरी, शरीफ मंसूरी को ये बात पसंद नहीं आई और उस पर फोटो हटाने का दबाव बनाया गया। वहीं अब इस मामले में पुलिस का बयान आया और युसूफ खान के आरोपों को गलत बताया। एसएचओ, एमजी रोड पीएस, धर्मवीर सिंह नगर ने कहा कि युसूफ खान ने आरोप लगाया कि उसके मकान मालिक ने उसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के लिए घर खाली करने के लिए कहा। सच्चाई ये है कि वह लंबे समय से किराया नहीं दे रहा था और “सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए” उसने ऐसी शिकायत का सहारा लिया।
एसएचओ सिंह ने एएनआई को बताया कि “यूसुफ लंबे समय से मालिक का किराया नहीं दे रहा है। जब भी उन्होंने किराया मांगा, तो वे उनके साथ दुर्व्यवहार करता। उसने जो साक्षात्कार दिया और जो शिकायत दर्ज की, उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। ऐसी कोई बात नहीं आई है। मेरे अनुसार, यूसुफ ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आकर्षण का केंद्र बनने के लिए ऐसा किया।
यूसुफ ने आरोप लगाया था कि जमींदारों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर नहीं हटाने पर उन्हें ‘पीटने’ की धमकी दी थी। यूसुफ ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं और उनके भाषणों का पालन करता हूं। उनकी तस्वीर मेरे घर में है। उन्होंने (जमींदारों) ने मुझे इसे हटाने के लिए कहा और धमकी दी कि वे मुझे पीटेंगे और मुझे घर खाली करने के लिए मजबूर करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।