जमीन का झगड़ा, कोर्ट में लफड़ा, एक ही दिन जज ने कर दिए दो स्थगन आदेश, हाईकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण
जमीन का झगड़ा और कोर्ट में भी हो गया लफड़ा। ऐसा गलती से हुआ या जानबूझकर, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं। वहीं ऐसे मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। एक ही दिन, एक ही जज और एक ही मामला। कोर्ट ने एक ही मामले में दो अलग अलग स्थगन आदेश दे डाले। ऐसे में दो आदेश करने के प्रकरण को हाईकोर्ट ने भी गंभीरता से लिया और संबंधित जज को नोटिस भेजकर दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। ऐसा अटपटा मामला उत्तराखंड में सामने आया है। नैनीताल हाई कोर्ट ने अपर जिला न्यायाधीश प्रथम हल्द्वानी कंवर अमनिंदर सिंह की ओर से एक ही मामले में एक दिन में दो आदेश करने को गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया। यह नोटिस हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के माध्यम से भेजा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नैनीताल जिले की लालकुआं तहसील के जग्गीबंगर में नवीन चन्द्र जोशी व भुवन चंद्र भट्ट के बीच 2019 से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में नवीन चन्द्र जोशी ने सिविल जज हल्द्वानी के समक्ष सिविल शूट दायर किया था। जनवरी 2023 में सिविल जज ने नवीन जोशी के पक्ष में आदेश करते हुए भुवन चन्द्र के खिलाफ निषेधाज्ञा जारी की थी। इस आदेश के खिलाफ भुवन भट्ट ने अपर जिला न्यायाधीश के समक्ष अपील की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश ने 25 फरवरी 2023 को दोनों पक्षों से सुलहनामा करने को कहा, लेकिन यह सुलह वार्ता असफल हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि तीन अप्रैल 2023 तय कर दी, लेकिन बाद में उसी दिन कोर्ट ने भुवन चन्द्र के पक्ष में सिविल जज के पारित आदेश पर रोक लगाते हुए मामले की सुनवाई की तिथि तीन अप्रैल ही तय की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन अप्रैल को नवीन जोशी के अधिवक्ता जब कोर्ट में मामले की पैरवी के लिये पहुंचे तो उन्हें इस मुकदमे में स्टे ऑर्डर पारित होने की जानकारी मिली। इसे उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी। हाईकोर्ट में न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अपर जिला न्यायाधीश कंवर अमरिंदर सिंह को इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही उनके द्वारा पारित स्टे ऑर्डर पर रोक लगा दी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।