लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकता है डीए
देशभर में लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों तथा पेंशनधारकों को सरकार की ओर से तोहफा मिल सकता है। सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन और पेंशन हासिल कर रहे हैं लोगों के महंगाई भत्ते में जल्द बढ़ोत्तरी की संभावना है।
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI या AICPI) इस साल जनवरी और फरवरी में लगभग स्थिर रहा था, लेकिन मार्च, 2022 में इसमें बढ़ोतरी हुई थी। इसकी वजह से माना जा रहा है कि केंद्र की सरकार एक बार फिर महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला कर सकती है। केंद्र सरकार हर वर्ष दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन करती है। इसकी घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर में ही की जाती है। लगभग ढाई साल पहले 31 दिसंबर, 2019 के बाद से डेढ़ साल तक कोविड महामारी के चलते इसमें कतई कोई बढ़ोतरी या संशोधन किया ही नहीं गया था।
इसके बाद, पिछले साल, यानी 2021 में जुलाई में ही सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी कर्मियों के लिए 17 फीसदी की दर से मिल रहे महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 28 फीसदी कर दिया गया था। फिर उसके बाद अक्टूबर, 2021 में इसमें एक बार फिर तीन फीसदी की वृद्धि कर दी गई थी। अक्टूबर में की गई बढ़ोतरी को भी 1 जुलाई, 2021 से ही लागू किया गया था। सभी केंद्रीय कर्मियों को वेतन तथा पेंशनधारकों को पेंशन पर डीए 1 जुलाई, 2021 से ही 31 फीसदी की दर से मिलता आ रहा था। फिर इस साल1 जनवरी, 2022 से भी महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की गई। ऐसे में सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
अब केंद्र सरकार महंगाई भत्ते, यानी DA में जो भी बढ़ोतरी घोषित करेगी, वह नियमानुसार 1 जुलाई, 2022 से लागू होगी। कर्मियों और पेंशनधारकों को जुलाई से लेकर फैसला लागू होने के समय तक का बकाया भी दिया जाएगा। संभावना है कि डीए में चार से पांच फीसद की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।