देहरादून में जल्द शुरू होने जा रहा है गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण, कसरत पूरी
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने जा रही है, वहीं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को राहत भरी खबर ये रही कि उत्तराखंड के सात जिलों में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं मिला। वहीं, प्रदेश में किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। प्रदेश में सिर्फ 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब सरकार गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना के टीके लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के निर्देशन में गर्भवती माताओं के कोविड टीकाकरण से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजित की गई। सम्भागीय प्रशिक्षण केन्द्र चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चंदर नगर में आयोजित प्रतिक्षण कार्यशाला में चिकित्सा इकाइयों तथा सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्र के नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषकेश, जिला चिकित्सालय, समस्त उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रों से नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में प्रशिक्षकों को गर्भवती माताओं में टीकाकरण संबंधी घबराहट को दूर करना तथा टीकाकरण के बाद एईएफआई प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यशाला के दूसरे सत्र में मीजिल्स रुबैला टीकाकरण के सर्विलांस को सुदृढ़ किए जाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण चिकित्सा इकाईयों के चिकित्सा अधिकारियों को दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड टीकाकरण का सबसे संवेदनशील चरण प्रारम्भ होने जा रहा है। गर्भवती माताओं को टीका लगाने से हम ना सिर्फ कोरोना से उनकी रक्षा करेंगे, बल्कि गर्भ में पल रहे शिशु को भी कोरोना के खतरे से बचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से अपील की कि यह प्रयास करें कि आपके क्षेत्र में प्रत्येक गर्भवती माता को कोरोना का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जाए।
कार्यशाला में राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मार्तोलिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 सुधीर पाण्डेय, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. एसएस कंडारी, प्रशिक्षक डॉ. दीपाली फोनिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन से सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ विकास शर्मा तथा जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञदेव थपलियाल ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनीता सयाना, कोविन पोर्टल के प्रभारी डॉ. आदित्य सिंह, एम्स से डॉ. मधुकर, देवेन्द्र पंवार सहित अन्य प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड में टीकाकरण की स्थिति
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो इसमें उतार चढ़ाव जारी है। शुक्रवार 23 जुलाई को 570 केंद्रों में 47795 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार 22 जुलाई को 597 केंद्रों में 41968 लोगों को, बुधवार 21 जुलाई को 383 केंद्रों में 42022 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। मंगलवार 20 जुलाई को 670 केंद्र में 87064 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। सोमवार 19 जुलाई को 732 केंद्र में 45342 लोगों को, रविवार 18 जुलाई को 311 केंद्र में 33030 लोगों को, शनिवार को 546 केंद्रों में 50417 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।