कोविड शहीद श्रद्धांजलि यात्राः गोविंदगढ़ व नेहरू कालोनी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना, मरीज को भेंट की व्हील चेयर
उत्तराखंड में कोविड19 की दूसरी लहर में कोरोना ग्रसित हो कर जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धाजंलि अर्पित करने व पीड़ित परिवारों के प्रति सदभावना प्रकट करने के लिए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की कोविड शहीद श्रद्धांजलि यात्रा जारी है। आज वह देहरादून के गोविंदगढ़ में कोविड ग्रसित होकर गंवाने वाली दुर्गा मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष दिवंगतमधु गोयल के घर पहुंचे व उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर धस्माना ने उनके सुपुत्र नवीन गोयल व उनकी धर्मपत्नी से हाल चाल जाना व किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें याद करने के लिए कहा। गोयल दंपती ने धस्माना को उनकी सहहिर्दयता के लिए साधुवाद दिया।इसके पश्चात श्री धस्माना गोविंदगढ़ में टीचर्स कलोनी में कोविड से ग्रसित हो कर बीमार पड़ने के बाद अत्यंत कमजोर हो चुके व चलने में असमर्थ सुभाष कुमार के निवास पहुंचे। यहां उन्होंने सुभाष कुमार को एक व्हील चेयर व ऐंटी कोविड किट भेंट की। धस्माना ने सुभाष कुमार को व्हील चेयर पर बैठा कर कमरे से बाहर निकाला व उनके व उनके परिवार से उनकी सेहत, इलाज व दवाओं के बारे में बातचीत की। धस्माना से बातचीत करते हुए सुभाष कुमार कई बार भावुक हो गए। उनकी धर्मपत्नी व बच्चों ने धस्माना से कहा कि कोविड होने पर व उसके बाद इलाज में जो सहायता धस्माना द्वारा उपलब्ध कराई गई परिवार उसे जीवन भर याद रखेगा। धस्माना ने उनको ढांढस बंधाया व कहा कि उनकी दवाओं का सारा खर्च वे उठाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित क्षेत्रवासियों से आने वाले त्यौहारों में सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी धीमा हुआ है खत्म नहीं।
इसके बाद वह अपने पुराने मित्र व संघर्षों में साथी रहे रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के दिगज्ज नेता रहे दिवंगत राजेश नंदा के नेहरू कालोनी स्थित घर भी पहुंचे। उनकी धर्मपत्नी, पुत्र मनीष नंदा व पुत्रवधु रजनी नंदा से भी मिले। नंदा भी कोविड ग्रसित हो कर मैक्स में भर्ती हुए थे। इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गयी थी। धस्माना ने स्वर्गीय नंदा के कर्मचारी हितों में योगदान व संघर्ष का उल्लेख करते हुए उनके परिवारजनों के प्रति सद्भाभावना प्रदर्शित करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। धस्माना के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद सुभाष इस्सर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एसपी बहुगुणा, मनमोहन शर्मा, संजय कुमार, परवेज इकबाल, अक्षत भटनागर, अनुज दत्त शर्मा साथ थे।




