लो उत्तराखंड में भी पहुंच गई कोविड-19 वैक्सीन की पहली खैप, 16 जनवरी से होगा टीकाकरण
उत्तराखंड में भी आज 13 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। 16 जनवरी 2021 से इसका टीकाकरण आरंभ हो जाएगा। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के जरिये स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि उत्तराखंड को मै सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया से कोविड वैक्सीन की 113000 डोज आज प्राप्त हो गई है। पहली खेप आज मुंबई एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर स्पाईस जैट की फ्लाईट से देहरादून के लिए भेजी गई और देहरादून एयरपोर्ट पर दोपहर दो बजकर 45 बजे पहुंची। एयरपोर्ट से वैक्सीन को निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अन्तर्गत देहरादून स्थित राज्य केन्द्रीय औषधि भंडार गृह में लाया गया है। जहाँ पर इसे वॉक-इन-कूलर में सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय औषधि भंडार से वैक्सीन का वितरण निर्धारित मात्रा के अनुसार सभी जिला एवं रिजनल वैक्सीन भंडारगृहों तक भेजा जा रहा है। जो कल प्रातः तक सभी जनपदों के वैक्सीन भंडारगृह में पहुंच जायेगी। राज्य के दूरस्थ जनपदों में वैक्सीन कल दोपहर तक पहुंच पायेगी।
पहले इन्हें लगाई जाएगी वैक्सीन
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को प्राप्त 113000 डोज के सापेक्ष 1,640 डोज केन्द्रीय स्वास्थ्य ईकाईयों के हैल्थ केयर वर्कर, 3450 आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेस तथा 107530 डोज राज्य के सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सेवाओं के हैल्थ केयर वर्कर्स के लिए उपलब्ध की जा रही है। इस प्रकार 112620 वैक्सीन डोज का वितरण आज कर दिया जायेगा।
सभी जनपदों के वाहन पहुंचे राजधानी
वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए सभी जनपदों के वैक्सीन वाहन राज्य मुख्यालय में पहुंच चुके हैं। वैक्सीन की सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वैक्सीन वाहन के साथ एक-एक पुलिस स्कॉर्ट वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।
वैक्सीन के साथ ही Auto Disposable syringes
वैक्सीन के साथ-साथ प्रत्येक डोज के लिए उतनी ही मात्रा में Auto Disposable syringes भी उपलब्ध कराई जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक लाभार्थी को एक वैक्सीनेशन कार्ड दिया जायेगा। इसकी आपूर्ति भी वैक्सीन के साथ की जा रही है।
चरणबद्ध होगा वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया कि वैक्सीन की अगली खेप शीघ्र ही राज्य को मिलने की सम्भावना है। वैक्सीनेशन चरणबद्ध तौर पर किया जायेगा। 16 जनवरी 2021 से हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जायेगी। इसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य संस्थान, मिलिट्री अस्पताल एवं राज्य के सरकारी तथा निजी स्वास्थ्य ईकाईयों पर तैनात समस्त हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।