उत्तराखंड में सभी 13 जिलों के 10 बूथ में आज होगा कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

उत्तराखंड में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (Dry Run)आज राज्य के समस्त 13 जनपदो में आयोजित किया जा रहा है। वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास प्रत्येक जनपद में 10 स्थानों में कुल 130 चिकित्सा ईकाईयों पर किया जायेगा। इस पूर्वाभ्यास में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। पूर्वाभ्यास ( ड्राईरन) प्रत्येक जनपद के राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा निजी चिकित्सालय सम्पन्न होगा ।
पूर्वाभ्यास के बारे में दिए गए प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार की ऑपरेशनल गाईड लाइन का उल्लेख करते हुए निर्देश दिए गए है कि वैक्सीन लगने के उपरान्त 30 मिनट तक लाभार्थि को ऑब्जर्वैशन रूम में रहना होगा। इससे यह पता लग सके कि वैक्सीन का व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नही हो रहा है।
पूर्वाभ्यास के बारे में जानकारी देते हुए एनएचएम मिशन निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी सोनिका ने बताया कि जनपद स्तर पर टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए पहले ही उन स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई है, जिन लोगों को वैक्सीन लगेगी। उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि किसी तरह के प्रतिकूल प्रभाव अथवा आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी व्यवस्था कर ली गई है। जनपद स्तर पर पूर्वाभ्यासके सफल संचालन के लिए सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जा चुका है। वे टीकाकरण स्थल पर जाकर व्यवस्था का जायजा लेंगें। पूर्वाभ्यास में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।
पूर्वाभ्यास के सफल संचालन के लिए राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम बनाया गया है। राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम पूर्वाभ्यासमें किसी तकनीकी विसंगति के बारे में सूचना प्राप्त होने पर संबंधित जनपद को दिशा निर्देश देंगे। इस गतिविधि के समाप्त होने तक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के रूप में काम करेंगे ।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।