कोटद्वार पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार, देहरादून में स्मैक के साथ एक दबोचा
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो तस्करों से तीन किलो 100 ग्राम चरस बरामद की। वहीं, देहरादून में विकासनगर पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा। कोटद्वार में सिद्धबली बैरियर के वाहनों की चेकिंग के दौरान टाटा सूमो वाहन में बैठे बैठे दो लोगों से पुलिस ने उक्त चरस बरामद की। दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचाहन दीपक बिष्ट निवासी ग्राम मुड़ला पोओ बल्ली तहसील कोटद्वार, सतीश चन्द्र निवासी आरटीओ के निकट सिम्बलचौड़ कोटद्वार के रूप में हुए।
छात्र और युवाओं को बेचा करते हैं चरस
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे छात्रों और युवाओं को चरस की सप्लाई करते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी पी. रेणुका ने इन तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये ईनाम के तौर पर दिए।
पुलिस चला रही नशामुक्त अभियान
वहीं, पौड़ी पुलिस पिछले कुछ माह से युवाओं में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत अब तक 40 शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा चुके हैं। साथ ही नशा करने वाले 70 व्यक्तियों की परिजनों की मदद से काउंसिलिंग की जा रही है। जो नशा का सेवन करते थे उनके परिजनों की उपस्थिति में उनकी काउसलिंग की गयी। इसके लिए पुलिस आम लोगों ने अपील कर रही है कि यदि आपको नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना मिलती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त है। या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने में दें। ताकि हम नशे पर रोक लागाकर एक नशामुक्त समाज बना सकें।

देहरादून में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने 06 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कुंडा ग्रांट बैराज जाने वाले कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान मुस्तकीम निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट विकासनगर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त स्मैक उसने शराफत नाम के व्यक्ति से खरीदी। अब पुलिस शराफत को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।