जानिए उत्तराखंड में होगी किसकी सरकार, कहां होना है रोचक मुकाबला, क्या बोलते हैं धामी, योगी के सितारेः पंकज कलखुड़िया
उत्तराखंड के प्रसिद्ध अंक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ पंकज कलखुड़िया के गणित को माने तो इस बार से विधानसभा चुनाव में हर राजनीतिक दल की मुसीबत खड़ी होने वाली है। क्योंकि उन्होंने जो भविष्यवाणी की है, उससे सबकी टेंशन बढ़ने वाली है।
उत्तराखंड की कुंडली में चल रही है शनिदेव की अंतर्दशा
पंकज कलखुड़िया के मुताबिक, उत्तराखंड राज्य की कुंडली में बुद्धदेव की महादशा में शनि देव की अंतर्दशा चल रही है। इस कुंडली में शनि देव का वर्तमान गोचर इंगित करता है कि उत्तराखंड राज्य में जो पूर्व चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सीट आई थी, उसमें भारी गिरावट रहेगी। मतदान के दिन यानी कि 14 फरवरी को चुनाव मकर लग्न में होना है। मकर लग्न की कुंडली में लग्न में शनि देव एवं बुध देव विराजमान हैं। बुध देव छठे भाव के स्वामी हैं, जो कि किसी भी सरकार को बहुमत के आंकड़े के पास लाकर रोक देगा।
वह आगे बताते हैं कि चुनाव के दिन मकर लग्न की इस कुंडली में देव गुरु बृहस्पति की दशा चल रही है, जिसके अंतर्दशा में शनि देव और प्रत्यंतरदशा में मंगल देव है। इसका अर्थ अगर मैं समझाऊं कि देव गुरु बृहस्पति अर्थात अभी बैठी हुई सरकार यानी कि बीजेपी है। अंतर्दशा में शनि देव यानी कि कांग्रेस है। जिसे अभी वर्तमान में सत्ता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हैं। एवं मंगल देव का प्रत्यंतर यानी कि कांग्रेस एक सैनिक की भांति आपसे यहां पर चुनाव में दावेदारी करेगी। अर्थात एक मजबूत स्थिति में दावेदारी कर रही है, जो चुनावी परिणाम होगा, वह यह बताता है कि दोनों पार्टियां बिल्कुल बराबर की सीटें ला रही हैं।
उन्होंने कहा कि आप किसी भी पार्टी को यह नहीं कह सकते हैं कि भारी सीटों का अंतर ले आएगी। अगर मैं सीटों की गणना करूं तो भारतीय जनता पार्टी यहां 28 से 32 सीटें ला रही है। वहीं, कांग्रेस यहां पर 27 से 31 सीटें ला रही है। आम आदमी पार्टी यहां 2 से 3 सीटें ला रही है। साथ ही में निर्दलीय प्रत्याशी यहां 7 से 9 सीटें ला रहे हैं। ऐसे में यह दिखाई दे रहा है चुनावी परिणाम त्रिशंकु सरकार बनने का इशारा दे रहा हैं।
खटीमा में रोचक होगा मुकाबला
पंकज कलखुड़िया बताते हैं कि अंक ज्योतिष की गणना के मुताबिक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अंक सूर्य एवं बुद्धदेव से प्रभावित है। इनका जो विशेष वर्ष चल रहा है, वह शनिदेव का है। यह वर्ष विशेष रूप से पुष्कर धामी को काफी तनाव देने वाला है। साथ ही में कांग्रेस के भुवन कापड़ी के जो अंक बन रहे हैं वह चंद्रमा एवं राहु से प्रभावित हैं। विशेष वर्ष सूर्य पर चल रहा है। सूर्य सत्ता दिलाने का कार्य करता है। साथ ही सूर्य और शनि दोनों सत्ता दिलाने का कार्य करते हैं। अर्थात दोनों के मध्य में जो चुनाव रहेगा, सांसे थमा देने वाला रहेगा। दोनों के मध्य में एक बार पुनः कांटे की जोरदार टक्कर दिखाई देगी। हार जीत में बिल्कुल जरा सा अन्तर रहेगा। कुल मिलाकर कहें तो माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए यह चुनाव दांतो तले चने चबाने का काम करेगा।
हरक सिंह रावत का परेशानी का दौर जारी
पंकज कलखुड़िय के मुताबिक, भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत मंगल एवं राहु ग्रह से प्रभावित व्यक्ति हैं। उनका विशेष वर्ष चंद्रमा पर आधारित है, जो कि उनके लिए नकारात्मक ग्रह की भूमिका निभा रहा है। अर्थात ऐसे समय में हरक सिंह रावत जी के लिए यह पूरा वर्ष बहुत तनाव भरा रहने वाला है। इस वर्ष में राजनीति की वह ऐसी परेशानियां देखेंगे जो उन्होंने अपने जीवन में ना कभी नहीं देखी होगी ना सोची, इनका राजनीतिक जीवन जून 2023 के बाद से पुनः ट्रैक पर वापस लौट कर के आएगा।
योगी आदित्यनाथ के पूर्ण कालिक सीएम पर संशय
अंक ज्योतिष पंकज के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हालिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। उनका वर्ष गुरु पर आधारित है और सूर्य देव की इन पर विशेष कृपा है। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस कार्यकाल में योगी पूर्ण रूप या कहें पूर्ण कालिक रूप से मुख्यमंत्री बनने का सुख नहीं ले पाएंगे।
पंजाब में बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी आम आदमी पार्टी
पंकज के मुताबिक, पंजाब में जो सबसे बड़ी पार्टी बनकर के चुनाव में आएगी, वह होगी आम आदमी पार्टी। यहां पर किसी भी पार्टी को पूर्ण रूप से बहुमत प्राप्त नहीं होगा। एक विशेष बात वहां देखने को मिल सकती है कि जो सबसे बड़ी पार्टी बनेगी, वह सरकार बनाने से ही वंचित रह जाएगी।
ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ का परिचय
अंक ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंकज कलखुड़िया उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी हैं। जो कि वर्ष 2017 से देश एवं विदेश की प्रमुख घटनाओं पर भविष्यवाणी से कर रहे हैं। कोरोना की पहली लहर का आना और इसका पूर्ण रूप से खात्मे की संभावनाओं के साथ ही देश की तमाम राजनीतिक घटनाओं पर वह भविष्यवाणी कर चुके हैं। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की विदाई का दिन इत्यादि सभी पर उनकी प्रिडिक्शन अकाट्य रही है। समय समय पर उनकी भविष्यवाणी बड़े स्तर पर सच साबित होती देखी गई है। जैसे चन्द्रयान का सम्पर्क टूट जाना, डोनाल्ड ट्रम्प का चुनाव हारना इत्यादि। यूट्यूब चैनल Pankajj Kalkhundiya नाम से है। पंकज से 9897089916, 9193493166 नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।