जानिए उत्तराखंड में सात दिन का मौसम पूर्वानुमान, ऐसा रहेगा देहरादून का तापमान
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक जोरदार बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय क्षेत्र में 168 सड़कें भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हैं। इनमें एक एनएच, लोनिवि की 48 सड़कें और पीएमजीएसवाई की 119 सड़कें हैं। साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश के दौरान जलभराव ने आफत मचा रखी है। नदी और नालों का प्रवाह बढ़ा हुआ है। बुधवार भी पूरी रात तक बारिश होती रही। हालांकि, देहरादून में गुरुवार 22 अगस्त की सुबह बारिश थमी हुई थी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 22 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक राज्यभर के जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच दिन के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज 22 अगस्त और कल 23 अगस्त के लिए बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी, बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की भी संभावना है। 24 से 26 अगस्त तक राज्यभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
गुरुवार 22 अगस्त की सुबह करीब पौने 11 बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 23 से 29 अगस्त तक अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। 29 अगस्त तक देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।