जानिए हृदय गति को कुछ देर रोकने की ट्रिक, धड़कन सुनने वाला पड़ जाएगा अचरज में
कोई भी ट्रिक दिखाने में या तो हाथ ही सफाई होती है। या फिर विज्ञान का प्रयोग किया जाता है। अब हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे हमारी हृदय की धड़कन कुछ देर के लिए रुक जाती है। ऐसा हम अभ्यास के जरिये ही कर सकते हैं। सलाह दी जाती है कि बच्चे ऐसा न करें। साथ ही यदि कोई करे तो साथ में कोई जरूर हो। कई बार देर तक सांस न लेने के कारण चक्कर भी आ सकते हैं।सामग्री व विधि
इस कार्य के लिए सिर्फ एक स्टैथिस्कोप की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले हम सांस को बाहर निकाल लेते हैं। इसके बाद गहरी सांस को भीतर की तरफ तेजी से खींचते हुए झटके के साथ सांस रोक देते हैं। फिर सामने वाले को इशारे से दिल की धड़कन सुनने को कहते हैं। इस दौरान स्टैथिस्कोप से जांचने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती। हमारे हृदय की गति रुकी हुई महसूस होती है। अभ्यास से यह प्रक्रिया अधिक देर तक की जा सकती है।
तथ्य और आवश्यक सावधानी
जह हम सांस के माध्यम से वायु को तेजी से भीतर की तरफ खींचते हुए झटके से रोकते हैं तो उस वायु की हृदय और छाती के बीच में एक परत बन जाती है। ये परत तब तक बनी रहती है, जब तक सांस को बाहर नहीं निकाल देते। इसी परत के कारण हृदय की धड़कन सुनाई नहीं देती है। इस प्रक्रिया में कुछ सावधानी भी जरूरी है। हृदय रोगी, उच्च रक्तचाप के मरीजों के साथ ही सांस संबंधी बीमारियों वाले व्यक्ति को ये प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस प्रयोग के लिए अभ्यास जरूरी है।





