जानिए आसान तरीके से ईपीएफओ अकाउंट में जमा राशि का विवरण, घर बैठे ही कर सकते हैं ऐसा
हाल ही में केंद्रीय भविष्य निधि कर्मचारी संगठन ने (ईपीएफओ) खाताधारकों को अपना बैलेंस चेक करने के लिए ई पासबुक की सुविधा प्रदान कर दी है। अब घर बैठे ही कुछ स्टैप अपनाकर आप अपनी पासबुक देख सकते हो। साथ ही खाते में बैलेंस देखने के दूसरे तरीके का भी हम जिक्र करेंगे। इसके लिए आपको ये खबर पूरी तरह से पढ़नी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मिस्ड फोन कॉल से भी पता कर सकते हैं बैलेंस
आप अपने पीफ की जमा राशि का बैलेंस एक फोन करके भी पता कर सकते हैं। हालांकि, इस नंबर की सेवा ज्यादा बेहतर नहीं कही जा सकती है। क्योंकि कई बार इस नंबर को मिलाने पर काफी देर बात घंटी बजती है। या कई बार फोन व्यस्त होता है। आपको पीएफ खाते में दर्ज नंबर से मोबाइल नंबर-01122901406, पर घंटी मारनी होगी। यदि घंटी बज जाए तो कुछ ही देर में आपके मैसेज बॉक्स में पीएफ में जमा राशि की डिटेल का मैसेज आ जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऑनलाइन भी देख सकते हैं खाते में जमा राशि का विवरण
हाल ही में ईपीएफओ ने ईपीएफ ई पासबुक को लॉन्च किया है। इसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा और अपने साथी यूएएन नंबर और पासवर्ड रखना होगा। ईपीएफओ खाताधारकों के लिए ईपीएफओ ने डिजिटल ईपासबुक को लॉन्च कर दिया है। ईपीएफओ की इस नई सुविधा के माध्यम से कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ई पासबुक को खोलने की प्रक्रिया
ईपीएफ ई पासबुक चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
होम पेज पर आने के बाद आपको Services का टैब दिखाई देगा।
इसमें आपको For Employees के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा।
इस पेज में आपको SERVICES के टैब में Member Passbook के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा
इसमें आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर / UAN Number और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ईपीएफ की डिजिटल पासबुक प्रदर्शित हो जाएगी जिसमें आप अपना बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके आप आसानी से डिजिटली पासबुक चेक कर पाएंगे और इसका लाभ उठा पाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईपीएफ पर ब्याज
हाल ही में सरकार की ओर से ईपीएफ खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर तय कर दी। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर 8.15 प्रतिशत निर्धारित की गई है। पिछले साल ईपीएफ पर ब्याज दर 8.10 प्रतिशत थी। हालांकि, श्रमिक संगठन महंगाई के दौर में इस ब्याज राशि को कम बता रहे हैं। उनकी मांग नौ फीसद ब्याज की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
श्रमिक संगठनों का कहना है कि जहां अडानी की कंपनियों पर करोड़ों रुपये कर्मचारियों की भविष्य निधि का पैसा लगाया जा रहा है, वहीं बदले में कर्मचारियों को ब्याज में मामूली बढ़ोत्तरी की गई है। महंगाई के इस दौर में कर्मचारियों को ब्याज राशि नौ फीसद होने की उम्मीद थी और उनकी उम्मीदों पर झटका लगा है। श्रमिकों का कहना है कि सरकार उन्हें सौ रुपये में मात्र पांच पैसे ब्याज दे रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खाते में 10 लाख हैं तो मिलेगा सिर्फ 500 रुपये ज्यादा ब्याज
ईपीएफओ के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अंशधारकों को मामूली लाभ मिलेगा। इस वृद्धि के बाद किसी अंशधारक के ईपीएफ खाते में 10 लाख जमा हैं तो 8.15 फीसदी ब्याज के हिसाब से उसे 81,500 रुपये का ब्याज मिलेगा। यह 2021-22 की तुलना में सिर्फ 500 रुपये ज्यादा है। उस दौरान 10 लाख रुपये के जमा पर ईपीएफओ 81,000 रुपये का ब्याज देता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानें आपके पैसे कहां लगाता है ईपीएफओ
ईपीएफओ भविष्य निधि खातों में जमा होने वाली राशि का कई जगह निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा वह ब्याज के रूप में अंशधारकों को देता है। ईपीएफओ अपने कुल निवेश का 85 फीसदी हिस्सा डेट में निवेश करता है। इसके तहत सरकारी प्रतिभूतियां और बॉन्ड आते हैं। इस मद में करीब 36,000 करोड़ रुपये का निवेश होता है। बाकी बचे 15 फीसदी हिस्से को ईपीएफओ शेयर बाजार में लगाता है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।