जानिए कैसे लगाई जा सकती है पानी में आग, ये है विज्ञान का चमत्कार
अक्सर आग बुझाने के लिए पानी का प्रयोग करते हैं। यहां हम आपको माचिस व अन्य साधन से जलती आग पानी में डाले बगैर ही आग लगाने का तरीका बताएंगे। आपके प्रयोग से पानी में आग लगेगी और देखने वाला इससे हैरान हो जाएगा।
आवश्यक सामग्री व प्रयोग की विधि
इस प्रयोग के लिए हमें लोहे की एक बाल्टी पानी से भरी, आधा प्याला ईथर, सोडियम के कुछ टुकड़ों, अगरबत्तियों की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले बाल्टी में तीन चौथाई भाग पानी से भर लें। इसके आसपास कुछ अगरबत्तियां जला लें। फिर मंत्र पढ़ते हुए यज्ञ करने का नाटक करें।
इसी दौरान बाल्टी में आधा प्याला ईथर डाल दें। इसके बाद पान या रूमाल में छिपाकर रखे सोडियम के तीन-चार टुकड़ों को बाल्टी में डाल दें। सोडियम के पानी में गिरते ही बाल्टी की ऊपरी सतह पर आग लग जाएगी। इसे हम मंत्र शक्ति से आग जलाना कहेंगे।
ये हैं वैज्ञानिक तथ्य
ईथर हल्का होने के कारण पानी की ऊपरी सतह पर तैरता रहता है। जब सोडियम के टुकड़े पानी में डालते हैं तो पानी के संपर्क में आते ही उसमें आग लग जाती है। इससे ईथर भी आग पकड़ लेता है और जलने लगता है।
ये बरतें सावधानी
सोडियम के टुकड़ों को मिट्टी के तेल में ही रखना चाहिए। ईथर बंद शीशी में रखा हो। सोडियम को पानी में डालते समय सावधानी बरतें। धातु की बाल्टी का ही प्रयोग करें। प्लास्टिक की बाल्टी जल जाएगी।