कृषि कानूनों के विरोध में किसान संघर्ष समन्वय समिति ने दून में किया प्रदर्शन

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में आज राजधानी देहरादून में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन देहरादून के राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के समक्ष किया गया।
सीपीएम कार्यालय से समिति के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में गांधी पार्क तक पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। साथ ही मोदी सरकार पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की कडे शब्दों में निन्दा की।
प्रदर्शन में किसान सभा, सीटू, महिला समिति, पीपुल्स फोरम, बैंक, सेवानिवृत्त रक्षा कर्मी, एसएफआई, नौजवान सभा, वन गुजर यूनियन, बीज बचाओ आन्दोलन आदि संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर समन्वय समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह सजवाण, किसान सभा महामंत्री गंगाधर नौटियाल, जिला महामंत्री कमरूद्दीन, सीटू अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, जिला महामन्त्री लेखराज, बैंक यूनियन से एसएस रजवार, रिटायर्ड कर्मचारी यूनियन के नेता ताजवर सिंह रावत, महिला समिति के नेता उमा नौटियाल, एसएफआई अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु चौहान, पीपुल्स फोरम के जयकृत कण्डवाल, नौजवान सभा के नेता अनुराधा सिंह, मुस्तफा चौपडा, बीजू नेगी, राजेंद्र पुरोहित,रविन्द्र नौडियाल, अनन्त आकाश, शैलेन्द्र परमार, रामसिंह भण्डारी, नरेन्द्रसिंह रावत, प्रताप सिंह, अमन, अरविंद, प्रदीप रामराज पाल आदि शामिल थे।






जय किसान, जय जवान, जय उत्तराखण्ड जम भारत