कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघर्ष समन्वय समिति ने दून में दिया धरना
केंद्र में मोदी सरकार की ओर से देश मे तीन कृषि कानून लागू करने के विरोध में आज गांधी पार्क के समीप अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले धरना दिया गया। इस दौरान मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में मोदी सरकार की जनविरोधी, किसान विरोधी नीतियों की कडे़ शब्दों मे निन्दा की है। वक्ताओं ने भाजपा सरकार की ओर से संघ और आइटी सेल की माध्यम से किसान आन्दोलन को बदनाम करने निन्दा की। कल आन्दोलन के समर्थन में देहरादून में तिरंगा मार्च निकाला जाऐगा।
इस अवसर किसानसभा के महामन्त्री गंगाधर नौटियाल, कोषाध्यक्ष शिवपप्रसाद देवली, सीटू अध्यक्ष किशन गुनियाल, महामन्त्री लेखराज, बीजीवीएस के इन्देश नौटियाल, एआईएलयू के शम्भु प्रसाद ममगाई, एस एफ आई के नेता हिमांशु चौहान, बैंक यूनियन के एसएस रजवार, डिफेंस सेवानिवृत्त यूनियन से दिनेश नौटियाल, ताजवर सिहं रावत, अनिल गोस्वामी, अनन्त आकाश, यूएन बलूनी, रविन्द्र नौडियालआदि शामिल थे ।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।