नियुक्तियां रद्द करने के फ़ैसले का खिलाफत कांग्रेस का दोहरा चरित्र: मनवीर चौहान
उत्तराखंड भाजपा ने कांग्रेस की ओर से विधानसभा में 228 नियुक्तियाँ रद्द करने के कदम की आलोचना करने को उनका दोगला चरित्र उजागर करने वाला बताया है। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत, करन महरा, गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे तमाम कोंग्रेसी नेता कल तक विधानसभा के सामने व सड़क-चौराहों पर विधानसभा भर्ती प्रकरण पर कार्यवाही के लिए हल्ला मचा रहे थे, आज नियुक्तियों को रद्द करने की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)चौहान ने कांग्रेस के तमाम दिग्गजों के इस पलटे रुख पर हमला करते हुए कहा कि ये तमाम बड़े चेहरे सदन के बाहर, सड़कों, टीवी डिबेट व सोशल मीडिया में भाजपा सरकार से विधानसभा में हुई नियुक्तियों पर कार्यवाही की मांग करते थे, अब किस मुंह से बयान दे रहे हैं कि नियुक्तियां रद्द करना सही नहीं है। सरकार को पीड़ित परिवारों के बारे में भी सोचना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पर स्पीकर व सीएम द्धारा की गयी कार्यवाही को उचित व न्याय संगत मानती है, क्योंकि राज्य के लाखों युवाओं की यही मांग थी और भविष्य में उन्हे इन तमाम नियुक्तियों की प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर भी मिलेगा। उन्होने कहा कि भाजपा के मन में कोई शंका नहीं थी। इसलिए हमने इस कार्यवाही को स्वीकार किया है, लेकिन कांग्रेस के मन में कहीं न कहीं आशंका है। तभी वह प्रभावित नियोजको के विरोध के डर से अब कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की तो उनकी नीति व उनके नेताओं की प्रवृति हमेशा से ही डबल स्टंडेर्ड व कन्फ़्यूज्ड वाली रही है। इसका सबसे बड़ा व सटीक उदाहरण उनका राज्य निर्माण विरोधी रुख है। जो राज्य मिलते ही सत्ता में निर्माण के दावों में बदल गया। चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की महान जनता बहुत समझदार व सजग है। यही वजह है कि कांग्रेस के इसी दोगलेपन को भांपते हुए लगातार चुनावों में नकार रही है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




