खड़गे ने अटकलों पर लगाया विराम, पीएम की रेस में नहीं है कांग्रेस, नहीं है सत्ता का लोभ
बेंगलुरु में करीब 26 दल विपक्षी एकता के लिए जुटे हुए हैं और उनकी मीटिंग का आज दूसरा दिन है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को पीएम के चेहरे के रूप में प्रमोट करने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रधानमंत्री के पद की रेस में नहीं है। मंगलवार 18 जुलाई को हो रही बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता का कोई लोभ नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल को पीएम का चेहरा बनाने की अटकलों पर विराम
पीटीआई के मुताबिक, मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही मीटिंग के दूसरे दिन कहा कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बयान के बाद राहुल गांधी के पीएम पद की रेस में होने की अटकलों पर विराम लग गया है। अभी तक ये माना जा रहा था कि कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम के चेहरे के रूप में प्रमोट करेगी। इससे विपक्षी एकता को झटका लग सकता था। वहीं, कांग्रेस बीजेपी को घेरने के लिए हर तरह के बलिदान को तैयार है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने दम पर नहीं जीती बीजेपी 303 सीटें
सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम यहां 26 पार्टियां हैं। हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं हैं। उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें त्याग दिया। आज बीजेपी अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भाग-दौड़ कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर पहले से ही संशय
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करने के मानहानि मामले में गुजरात की एक स्थानीय कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। इसकी वजह से राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी थी। इसके कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस नेता से उनका सांसद आवास भी खाली करा लिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस ने निचली अदालत के इस फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिल सकी। इसके बाद अब राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की तारीख 21 जुलाई तय की है। अगर राहुल गांधी की याचिका पर फैसला उनके पक्ष में नहीं आता है तो लोकसभा चुनाव 2024 में उनका चुनावी मैदान में उतरना मुमकिन नहीं होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




