14 अप्रैल को रिलीज हो रही है केजीएफ 2, लेट होने पर साउथ हीरो से मीडिया हुआ नाराज, यश ने जीता दिल
साउथ की अगली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। फिल्म के स्टार कास्ट इन दिनों जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।

इस इवेंट का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जर्नलिस्ट एक्टर से सवाल जवाब करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक पत्रकार ने यश से उनके लेट आने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रेस का टाइम 11 बजे था, लेकिन अभी 12.30 हो गए हैं। हम सभी जर्नलिस्ट पिछले डेढ़ घंटे से इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे में यश ने मौके की नजाकत को भांपते हुए बड़े ही विनम्र तरीके से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एक्सट्रीमली सॉरी सर। मुझे पता नहीं था। मुझे जहां जाने को कहा जा रहा है, वहां मैं जा रहा हूं। अगर प्रोग्राम डिले हो गया तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। यश आगे कहते हैं-मैं समय की अहमियत समझता हूं। चूंकि हम प्राइवेट जेट्स ले रहे हैं, जिसके टेक ऑफ और लैंडिंग में थोड़ा समय लग जाता है। आप सभी को इंतजार करना इसके लिए माफी चाहता हूं।
फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज
केजीएफ 2 फिल्म का एक्शन अलग ही लेवल पर है। फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज हैं। संजय दत्त का अंदाज बहुत ही घातक है। यही नहीं, केजीएफ के स्टार रॉकी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते नजर आएंगे। इस तरह एक्शन की भरपूर डोज फैन्स के लिए आने वाली है। इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 के कलाकारों की फीस चर्चा में है। बता दें कि केजीएफ 2 के लिए यश की फीस 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि संजय दत्त को फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मिले हैं। रवीना टंडन को फिल्म के दो करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील को लगभग 18 करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म सीन और सीक्वेंसेस पर खूब खर्च किया गया है।
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज हो रही ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के राइटर-डायरेक्टर प्रशांत नील हैं। फिल्म में एक्शन भरपूर है और हर किरदार अपने में रहस्य समेटे हुए है। यश के फैन्स के लिए ये फिल्म भरपूर मसाला फिल्म आने वाली है। इसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।