यूकेडी ने कहा-केजरीवाल के पास उत्तराखंड के विकास कोई विजन व रोडमैप नहीं, पेश किए आंकड़ों के तर्क
उत्तराखंड क्रांति दल ने आज देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली पूरी तरह से फ्लॉप बताया। कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए उनके पास कोई रोड मैप नहीं है।
उक्रांद (यूकेडी) के केन्द्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के भाषणों से स्पष्ट है कि उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन पर कोई योजना उनके पास नही दिखी। आज सैनिकों की बात करने वाले पहले सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण मांग रहे थे। युवाओं को नौकरी देने और रोजगार भत्ते की बात भाजपा के 15 लाख हर खाते में आने जैसा जुमला है। उत्तराखंड के भोले-भाले युवाओं तथा जनता को धोखा देकर वोट लेने का चुनावी स्टंट है।
केन्द्रीय प्रवक्ता विजय बौड़ाई ने कहा कि उत्तराखंड में केजरीवाल की घोषणा बेरोजगारों को 5000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता कोरी घोषणा है। राज्य में करीब 16 लाख के आसपास बेरोजगार हैं। ऐसे में हर माह लगभग आठ अरब के खर्च व साल भर में 96 अरब यानी 9600 करोड़ खर्च होंगे। जो कि यहां की सरकार की ओर से दिया जाना झूठी व खोखली बात है। इसी तरह मुफ्त बिजली की भी उनकी घोषणा कोरी है। राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। जिन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली देने का मतलब एक परिवार को 1500 रुपये प्रति माह देना है। ऐसे में साल भर में एक परिवार को 18000 रुपये की अनुमानित बिजली देने की बात की है। तो राज्य में क्या कुल 4680 करोड़ की बिजली फ्री साल भर में देंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों घोषणाओं में अनुमानित 14280 करोड़ फ्री जनता को देने की झूठी घोषणा आम आदमी पार्टी की ओर से छलावा मात्र है। उत्तराखंड सरकार द्वारा कुल बजट 57 हजार 432 करोड़ रुपये का पेश किया गया। इस प्रकार इतना पैसा केजरीवाल जी लाएंगे कहां से। यह प्रश्न जनता के समक्ष है। कितनी सरलता से आम आदमी पार्टी जनता को भ्रमित कर रही है। उत्तराखंड की जनता समझ रही है कि ये कोरी घोषणा है। इसे पूरा किया जाना असम्भव है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का रोजगार और बेरोजगारी भत्ता दिल्ली के युवाओं को तो आप पार्टी नहीं दे रही, तो यहां की जनता को कैसे दे सकती है। आम आदमी पार्टी मात्र खोखले वायदे कर जनता का वोट हासिल करना चाहती है। इसके अलावा यहां के जनता से आप पार्टी को कोई लेना देना नही है। बौड़ाई ने कहा कि उत्तराखंड का विकास किस प्रकार से हो सकता है, इसका स्पष्ट विजन या सटीक रोडमेप केवल राज्य के एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के पास है। वही उत्तराखंड की समस्त परिस्थितियों एवं समस्याओं को समझती है। उक्रांद ही यहां का समग्र विकास कर सकता है, जिसको इस बार उत्तराखंड की जनता समझ रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।