केजरीवाल ने पंजाब में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी छह गारंटी, पत्रकारों को भी लुभाया, पढ़िए पूरी खबर
आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लुधियाना में स्वास्थ्य के क्षेत्र में छह गारंटी दी। यानी की छह घोषणाएं की।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल पंजाब में फ्री बिजली की घोषणा भी कर चुके हैं। इस बार उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि चार साल पहले पंजाब में बड़ी उम्मीद से लोगों ने कांग्रेस की सरकार बनाई। कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। सिर्फ लोग परेशान हुए कि समस्या लेकर कहां जाए। यहां हर कोई सीएम बनने की फिराक में है। दोनों दलों ने सिर्फ लूटने का काम किया। स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। हमने जो कहा वो करके दिखाया। दिल्ली में बिजली मुफ्त दी। बिल माफ किए। पंजाब में भी हम ऐसा ही करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सरकारी अस्पताल की दशा बदली है। पंजाब के लोगों के स्वास्थ्य के लिए छह गारंटी दे रहा हूं। इसमें पहली गारंटी ये है कि पंजाब के हर व्यक्ति को मुफ्त और अच्छा इलाज मिलेगा। मुफ्त भगवान ने हवा दी है। मुफ्त नाम से परहेज क्यों। हम मुफ्त के साथ अच्छा इलाज भी देंगे। दूसरी गारंटी ये है कि सारी दवाइयां, सारे टेस्ट, सारा इलाज व आपरेशन सब कुछ मुफ्त होगा। दिल्ली में हमने करके दिखाया। हम करेंगे। मशीनें काम नहीं करती हैं, दिल्ली में भी यही हाल था। आप की सरकार में मशीनें भी होंगी और चालू भी रहेंगी। चाहे कितनी राशि का आपरेशन हो, सरकारी अस्पताल में फ्री होगा। ईलाज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। अभी पंजाब से लोग दिल्ली जाते हैं इलाज के लिए। आप की सरकार बनने पर इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
तीसरी गारंटी में उन्होंने कहा कि हर पंजाब के व्यक्ति को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा। उसमें सारी जानकारी होगी। उसे अपनी रिपोर्ट लेकर कहीं जाना नहीं पड़ेगा। जिसके पास हेल्थ कार्ड होगा। उसे अच्छा व मुफ्त इलाज की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। चौथी गारंटी में उन्होंने कहा कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने दिल्ली में विदेश से लोग आ रहे हैं। ऐसे क्लीनिक को पंजाब में हर वार्ड में बनाया जाएगा। 16 हजार मोहल्ला, पिंड व वार्ड क्लीनिक खोले जाएंगे।
पांचवी गारंटी के बारे में अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जितने सरकारी अस्पताल बड़े हैं, सबको शानदार बनाया जाएगा। अच्छा बनाया जाएगा। बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। छटी और आखरी गारंटी पर उन्होंने कहा कि पंजाब में सड़क दुर्घटना के घायल का पूरा इलाज पंजाब सरकार करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए छोटे बड़े हर शहरों में प्रेस क्लब बनाए जाएंगे। सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाब में अच्छा सीएम देगे, कोई भी हो सकता है। समय आने पर इसका ऐलान कर दिया जाएगा। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के आप में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिद्धू साहब पार्टी में आ रहे हैं, ये काल्पनिक सवाल है। ऐसा होगा तो बताएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।