17 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट, जानिए अन्य धाम के मंदिर कब खुलेंगे

इस यात्रा वर्ष में श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई सोमवार को प्रात: 5 बजे खुलेंगे। शिवरात्रि के पावन अवसर पर पंचाग गणना पश्चात विधि-विधान पूर्वक पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कपाट खुलने की तय की गई। वहीं, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रावर्ष 18 मई को प्रात: 4 बजकर 15 मिनट तथा श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 14 मई को खुल रहे हैं।
रुद्रप्रयाग जिले में उखीमठ स्थित पंच केदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि की गई। तय हुआ कि 14 मई को श्री केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगी। इस बार उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 14 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो जाएगी। इससे पहले ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से सजा दिया गया था।

केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि तय करने के कार्यक्रम के लिए केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग तथा चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह उखीमठ पहुंच गये थे। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, आशाराम नौटियाल, डा. हरीश गौड़, मनोज शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, पुष्कर रावत, प्रेमसिंह रावत, विदेश शैव आदि भी मौजूद थे।





