अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाने वाले कवि कुमार विश्वास को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता एवं कवि कुमार विश्वास को शनिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि कुमार विश्वास ने केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर पंजाब के मुख्यमंत्री या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के प्रधानमंत्री बनने की चाह रखने का आरोप लगाया था। बीजेपी की ओर से शेयर की गई वीडियो में कुमार विश्वास को एक पुरानी चर्चा को याद करते हुए सुना जा सकता है। इसमें वह कह रहे हैं, “एक दिन, उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) मुझसे कहा कि वह या तो मुख्यमंत्री (पंजाब के) बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम बनेंगे)। वह किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैं।
कुमार विश्वास को उपलब्ध कराई जा रही वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत चार निजी सुरक्षा अधिकारी हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। हालांकि केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज किया है. पंजाब में रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
केजरीवाल ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि शायद वो दुनिया के सबसे स्वीट आतंकवादी होंगे, जो स्कूल और अस्पताल बनवाता है। उन्होंने कहा था कि पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत तय देख बीजेपी, कांग्रेस औऱ अन्य दल उनके खिलाफ एकजुट हो गए हैं। पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। अकाली दल बीएसपी के साथ गठबंधन कर मैदान में हैं। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ गठबंधन कर रखा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।