कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी बीमार, एयर एंबुलेंस से लाए देहरादून, सीएम ने की मुलाकात
उत्तराखंड में कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की आज अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें एयर एंबुलेंस से जौलीग्रांट स्थित हिमालय अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें गैरसैंण से एयर एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून लाए। अस्पताल में उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है।
उधर, दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कर्णप्रयाग के विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने नेगी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।