कर्नाटकः नई शिक्षा नीति में मनुस्मृति को पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव, न्यूटन और पाइथागोरस पर उठाए सवाल
नई शिक्षा नीति के तहत अब स्कूलों में पाठ्यक्रमों में बदलाव की कवायद शुरू हो गई है। अब विज्ञान के सिद्धांत और गणित के नियम भी अव्यवहारिक लगने लगे हैं। ऐसे में शुद्ध देसी भारतीय सिद्धांतों की वकालत होने लगी है।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुताबिक पाठ्यक्रम तय करने के लिए कर्नाटक में बनी टास्क फोर्स ने मनुस्मृति को सिलेबस में शामिल करने की अनुशंसा की है। टास्क फोर्स का कहना है कि आमतौर पर लोग मनुस्मृति का एक श्लोक किसी एक चैप्टर से पढ़ते हैं, दूसरा किसी और चैप्टर से। इसके बाद सवाल उठाने शुरू कर देते हैं, जो ठीक नहीं है। मनुस्मृति पर सभी लोग सवाल उठा सकते हैं, उनका हक है, लेकिन इसके पहले उन्हें इसे पढ़ना होगा। इसके बाद सवाल उठाना सही होगा।
टास्क फोर्स ने कहा कि इसमें जो ठीक है, उनका गृहण करना चाहिए और जो ठीक नहीं है उसको छोड़ देना चाहिए। वेवजह विवाद खड़ा करने से कोई फायदा नहीं है। टास्क फोर्स ने मनुस्मृति की वकालत करते हुए न्यूटन और पाइथागोरस के सिद्धांतों पर सवाल उठाए हैं। साथ ही देश की प्राचीन अंक प्रणाली, जैसे कि भूतसांख्य और कटापयदि-सांख्य पद्धति को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर जोर दिया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।