कर्नाटक चुनावः नेता प्रतिपक्ष बोले-नफरत फैलाने के प्रयास को जनता ने नकारा, हरीश रावत बोले-थैंक्यू कर्नाटका
कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की। 224 सदस्सीय विधानसभा में कांग्रेस को वर्ष 2018 के चुनावों की तुलना में 57 सीटों का फायदा मिला और बहुमत से ज्यादा 137 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं, बीजेपी को 39 सीटों का नुकसान मिला और 65 सीटों पर अटक गई। जेडीएस को भी 18 सीटों का नुकसान हुआ और उसे 19 सीटें ही मिली। अन्य के खाते में तीन सीटें गईं। इस चुनाव में कांग्रेस जहां पांच गारंटी देने के साथ ही स्थानीय मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी। वहीं, बीजेपी केंद्रीय मुद्दों पर सीमित रही। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा धर्म आधारित राजनीति, मुस्लिमों का आरक्षण, बजरंग दल और बजरंग बली आदि को लेकर प्रचार करते रहे। नतीजा, जनता से बीजेपी को नकार दिया। इसे लेकर उत्तराखंड में दो कांग्रेस दिग्गजों की प्रतिक्रिया आई है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व सीएम हरीश रावत कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर उत्साहित नजर आए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा ने नफरत फैलाने का भरपूर प्रयास किया
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में नफरत फैलाने का भरपूर प्रयास किया। सत्ता का पूर्ण दुरुपयोग किया, परंतु जनता ने साम्प्रदायिक राजनीति को नकार भाजपा को मुंह तोड़ जबाब दिया है। कर्नाटक के चुनाव परिणाम का संदेश भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, नफरत, ध्रुवीकरण अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे की हार और महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के खिलाफ सख्त जनादेश है। ये लोकतंत्र और सत्य की जीत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरीश रावत ने भी खुशी जाहिर की
वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा थैंक्यू कर्नाटका, कर्नाटक के भाई-बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम ऐसे मौके पर हिमाचल को भी नहीं भूल सकते। थैंक्यू_हिमाचल। विधानसभा चुनाव में संवैधानिक लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रही शक्तियों का हौसला बढ़ाने का एक मौका हमारे पास भी आया था, लेकिन हम उस मौके को गंवा बैठे। मगर हिमाचल ने उस मौके को लपक लिया और जब 2024 का काउन-डाउन शुरू होगा और परिणाम आएंगे। हिमाचल और कर्नाटक ने जो शुभारंभ किया है, उसको भी याद किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




