कोटद्वार की कलालघाटी का नाम बदलकर हुआ कण्वघाटी, शासन ने जारी किए आदेश
उत्तराखंड में पौड़ी जिले में स्थित कोटद्वार के कलालघाटी क्षेत्र का नाम परिवर्तित कर कण्वघाटी कर दिया गया है। इस संबंध में दो दिन पहले शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र के कलालघाटी का नाम परिवर्तित करते हुए कण्वघाटी किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। ये आदेश 16 दिसंबर को जारी किया गया।
यूपी की तरह अब उत्तराखंड सरकार भी स्थानों के नाम परिवर्तित करने की राह में चल गई है। इसे कलालघाटी का नाम बदलकर इसकी शुरूआत के रूप में देखा जा रहा है। कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार करने की भी कवायद चल रही है। कलालघाटी का नाम परिवर्तित करने के लिए नगर निगम कोटद्वार की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। इसके शासनादेश जारी हो चुके हैं। कलालघाटी कोटद्वार शहर से करीब 14 किलोमीटर दूर एक गांव है। ये गांव पहले ग्रामसभा के अंतर्गत था। नगर निगम बनने के बाद उसे कोटद्वार नगर निगम में शामिल कर दिया गया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।