आंगनवाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन रायपुर की ज्योति बाला अध्यक्ष और रजनी चुनी गई महामंत्री, दोहराया आंदोलन का संकल्प
इस अवसर पर सीटू के महामंत्री लेखराज ने कहा कि वर्तमान सरकार श्रमिक विरोधी सरकार है जो श्रमिको के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। जिससे आम वर्कर को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा श्रम कानूनों को समाप्त कर श्रम संहितायें बनाई गयी हैं। इससे मालिकों के पक्ष में नीतियां बनाई गई है सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की गोद मे बैठी है।
इस अवसर पर यूनियन की प्रान्तीय अध्यक्ष जानकी चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्किम वर्कर्स की मांगों को नजरअंदाज करती है तो आंगनवाड़ी आंदोलन को तेज करेगी करेगी और मांगों पर विचार नही करती है तो उसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर यूनियन की जिला अध्यक्ष ज्योतिका पांडे ने रायपुर ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सेविकाओं को सीटू से सम्बद्ध यूनियन को मजबूत बनाने के लिए कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करेंगी। साथ ही सरकार को आंगनवाड़ी की मांगों पर विचार करने को बाध्य करेंगी। इस अवसर पर सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सरोज देवी, पूनम पाल, रजनी रमोला, सरोज, सावित्री, उमा देवी, कृष्ण पाल, बीना, विमला, उर्मिला, लक्ष्मी, कस्तूरी, कमला, सुमन, सोनिया, अनिता आदि बड़ी संख्या में कार्यकत्रियां व सेविकाएं उपस्थित थीं।
ये चुनी गईं पदाधिकारी
इस अवसर पर ब्लाक कार्यकारणी के चुनाव में ज्योति बाला को अध्यक्ष, उमा व रेखा रावत को उपाध्यक्ष, रजनी रावत महामंत्री, आशा रावत को व शहनाज को सचिव, उषा देवी को कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में ममता, संगीता, सुमन, रखी, नीलू क्षेत्री को कार्यकारणी सदस्य चुना गया।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मांगे
1- आंगनवाड़ी /हेल्पर को कर्मचारी घोषित करने तथा कार्यकत्री को ग्रेड 3 तथा हेल्पर को ग्रेड 4 का दर्जा दिया जाए।
2- आंगनवाड़ी कार्यकत्री को 21000 रूपये, हैल्पर को 18000 रूपये दिया जाए।
3-मिनी आंगनवाड़ी को समान कार्य का समान वेतन दिया जाए।
4-आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सेविकाओं को 100 प्रतिशत पदोन्नति मिले तथा आयु सीमा हटायी जाए।
5- महाराष्ट्र की तरह ईएसआई /ग्रेज्युटी दी जाए।
6-आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री प्राईमरी घोषित किया जाए।
7-सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाए।
8-आंगनवाडियों की बेटियों को नन्दादेवी /गौरादेवी योजनाओं का लाभ दिया जाए।
9-कटा हुआ अशंदान का भुगतान दिया जाए।
10-पोषण ट्रेकर ऐप से सूचनाएं एवम डेटा लीकेज हो रहा है। इसलिए इस ऐप को बन्द किया जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।